नाहनःमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 28 जुलाई को नाहन विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे. करीब 142 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का मुख्यमंत्री ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. यह जानकारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने सोमवार को नाहन में मीडिया से बात करते हुए दी. इससे पूर्व विधायक ने सोमवार को शहर के विभिन्न वार्डों में शहरवारियों की सलामती के मद्देनजर कई जगहों पर आयोजित हवन कार्यक्रमों में शिरकत की.
बिंदल ने बताया कि 28 जुलाई का दिन नाहन के इतिहास में एक ऐतिहासिक दिन होगा, जब दशकों से पीने के पानी के लिए तरस रहे नाहन शहर के लिए 52 करोड़ रुपये की गिरी पेयजल योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री करेंगे. उन्होंने बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री की ओर से 88 करोड़ रुपये के उद्घाटन व 54 करोड़ रुपये के शिलान्यास करेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री एक साथ 13 उद्घाटन व 10 शिलान्यास ऑनलाइन संपन्न करेंगे. उद्घाटन और शिलान्यास समारोह फेसबुक लाइव से होगा, जिसके माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लोगों को भी संबोधित करेंगे. विधायक ने इन सभी विकास कार्यों के लिए जनता को बधाई दी.