नाहन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (chief minister jairam thakur) ने रविवार को सिरमौर जिले के करगानू क्षेत्र के शालमू गांव में श्री बद्रिका आश्रम का दौरा किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री बद्रिका आश्रम एवं चैरिटेबल और सामाजिक कल्याण समिति बड़े पैमाने पर समुदाय और आश्रम के आसपास के गांवों की सेवा करने की दिशा में एक सराहनीय कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि सुखी और स्वस्थ समाज के लिए ऐसे आश्रम महत्वपूर्ण हैं.
सीएम जयराम ठाकुर (CM jairam thakur) ने कहा कि हमें अपनी परम्पराओं और मूल्यों को बनाए रखना चाहिए क्योंकि वे हमें सच्चा सुख और शांति प्रदान करते हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी ने हमें इस बात का अहसास करवाया है कि सभी सांसारिक सुख-सुविधाओं के बावजूद परिवार का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि देवभूमि हिमाचल का सौभाग्य है कि राज्य में ऐसा आश्रम है.
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इस आश्रम को जाने वाली सड़क को और विकसित किया जाएगा, क्योंकि इससे क्षेत्र के अनेक गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा. उन्होंने प्राथमिक पाठशाला शालमू (Primary School Shalamu) को माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आश्रम में 'ध्यान योगकक्ष' का भी लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्राओं कविता व शीतल को सम्मानित किया. ओम स्वामी ने आश्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत किया.