पांवटा साहिब: प्रदेश में अनलॉक-वन में सभी तरह की दुकानों व कारोबार को खोलने के लिए छूट मिलने के बावजूद भी कुछ व्यापारी खुश नहीं है. दरअसल, पांवटा साहिब उपमंडल में पिछले कई सालों से पांवटा बाजार, शिलाई, टिम्बी, कफोटा, पुरुवाला, रेणुका, में पनीर होलसेल का काम कर रहे व्यापारियों को चार महीने से मंदी झेलनी पड़ रही है.
यहां आम दिनों में रोजाना 250 किलो पनीर बिकता था लेकिन अब पनीर की सेल महज 10 से 12 किलो रह गई है. व्यापारी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जिला सिरमौर के हर क्षेत्र में पनीर की सप्लाई उनकी ओर से की जाती थी. वहीं, अब सप्लाई का काम ठप हो चुका है. उन्होंने बताया कि चार महीनों से पहाड़ी क्षेत्र में सप्लाई बिल्कुल बंद हो गई है. व्यापारी ने बताया कि वह पांवटा शहर में 12 से अधिक दुकानों में पनीर की सप्लाई करते थे, लेकिन अब चुनिंदा डेयरी में ही पनीर बिक रहा है.