हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिक्षा में गुणवत्ता को लेकर निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग प्रयासरत: मेजर अतुल कौशिक - अतुल कौशिक ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया

निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के चेयरमैन मेजर अतुल कौशिक ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. मेजर कौशिक ने कहा कि निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग प्रदेश को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संस्थान का हब बनाने के लिए प्रयासरत है. इसी के चलते आयोग ने कई नए प्रावधान भी किए हैं.

निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के चेयरमैन
निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के चेयरमैन

By

Published : Oct 10, 2020, 5:28 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में शनिवार को निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के चेयरमैन मेजर अतुल कौशिक ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आयोग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी पत्रकारों के समक्ष रखी.

मेजर कौशिक ने कहा कि निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग प्रदेश को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संस्थान का हब बनाने के लिए प्रयासरत है. इसी के चलते आयोग ने कई नए प्रावधान भी किए हैं. पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए मेजर अतुल कौशिक ने कहा कि प्रदेश में निजी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा में गुणवत्ता को लेकर आयोग प्रयासरत है. निजी शिक्षण संस्थानों सहित आयोग की कार्रवाई को पूरी तरह से पारदर्शी बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा हैं और शिक्षा में अनियमितताओं को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

वीडियो रिपोर्ट

अतुल कौशिक ने बताया कि प्रदेश में निजी 17 विश्वविद्यालय व 179 निजी कॉलेज चल रहे हैं और उनमें शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर आयोग कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा की कोरोना काल में कुछ संस्थानों ने अपने स्टाफ को वेतन नहीं दिया या फीस अधिक ली है, तो ऐसे संस्थानों के खिलाफ कार्यवाई की गई है. प्रेस वार्ता से पूर्व निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के चेयरमैन मेजर अतुल कौशिक ने सिरमौर जिला के भूतपूर्व सैनिकों के साथ भी उनकी अनेक समस्याओं को लेकर चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details