नाहन: भाजपा सांसद सुरेश कश्यप नेतृत्व में केंद्रीय हाटी समिति (Himachal Hati Committee)के पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल महापंजीयक भारत सरकार से मिला.गिरीपार क्षेत्र के हाटी समुदाय (Himachal Hati Community)को जनजातीय दर्जा देने संबंधी सभी तकनीकी पहलुओं व एथनोग्राफिक सर्वे के बारे में विस्तार से चर्चा की. सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल द्वारा आरजीआई को पहले की रिपोर्ट में लगाई गई सभी आपत्तियों के बारे में तथ्यों के साथ स्पष्टीकरण दिया गया, जिसका समाधान हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 18 सिंतबर 2021 को जनजातीय मंत्रालय भारत सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गई एथनोग्राफिक रिपोर्ट में भी किया गया.
हिमाचल हाटी समुदाय: केंद्रीय हाटी समिति शिष्टमंडल की महापंजीयक से मुलाकात, जानें सांसद कश्यप ने क्या कहा
समुदाय (Himachal Hati Community)को जनजातीय दर्जा देने संबंधी सभी तकनीकी पहलुओं व एथनोग्राफिक सर्वे के बारे में विस्तार से चर्चा की.सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल द्वारा आरजीआई को पहले की रिपोर्ट में लगाई गई सभी आपत्तियों के बारे में तथ्यों के साथ स्पष्टीकरण दिया गया, जिसका समाधान हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 18 सिंतबर 2021 को जनजातीय मंत्रालय भारत सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गई एथनोग्राफिक रिपोर्ट में भी किया गया. उन्होंने बताया कि आरजीआई ने आश्वस्त किया कि वह तकनीकि विशेषज्ञों के साथ हाटी समुदाय की एथनोग्राफिक रिपोर्ट पर चर्चा (Ethnographic Report of the Hati Community)करेंगे.
उन्होंने बताया कि आरजीआई ने आश्वस्त किया कि वह तकनीकि विशेषज्ञों के साथ हाटी समुदाय की एथनोग्राफिक रिपोर्ट पर चर्चा (Ethnographic Report of the Hati Community)करेंगे और उसके बाद रिपोर्ट जनजातीय मंत्रालय को भेजी जाएगी. कश्यप ने कहा कि बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों और चर्चा की गई और केंद्रीय अधिकारियों ने पूरे प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना. यह बैठक काफी फायदेमंद रही. कश्यप ने कहा कि हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. चर्चा में महापंजीयक भारत सरकार, डिप्टी रजिस्ट्रारजर्नल, सांसद सुरेश कश्यप, हाटी समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ. अमीचन्द कमल, महासचिव कुन्दन सिंह शास्त्री व कोषाध्यक्ष अंतर सिंह नेगी ने भाग लिया.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में फिर कांपी धरती, लाहौल स्पीति और किन्नौर में महसूस किए गए भूकंप के झटके