पावंटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के आंजभोज क्षेत्र से लापता युवक का एक सप्ताह बाद भी कोई सुराग न (Case of missing person in Paonta Sahib) मिलने पर ग्रामीणों का सब्र का बांध टूटने लगा है. पुलिस की कारवाई से असंतुष्ट ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित होकर डीएसपी कार्यालय पहुंचे और डीएसपी बीर बहादुर से मुलाकात कर पुलिस जांच पर असंतोष जाहिर किया और उन्हें ज्ञापन सौंपा.
पावंटा साहिब गुमशुदगी मामला: परिजनों ने डीएसपी से मुलाकात कर पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल - Puruwala Police Station
आंजभोज क्षेत्र के गांव आगरो के रहने वाले मनीष नाम के युवक जो कि 11 जनवरी से लापता है उसका (Case of missing person in Paonta Sahib) अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. ऐसे में युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. गुस्साए ग्रामीणों ने डीएसपी बीर बहादुर से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. परिजनों का कहना है कि एक सप्ताह का समय बीत जाने के बावजूद भी (manish missing from anjbhoj) पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.
बता दें कि आंजभोज क्षेत्र के गांव आगरो का रहने वाला एक युवक मनीष 11 जनवरी से लापता है. परिजनों ने (manish missing from anjbhoj) सभी संभावित स्थानों की तलाश करने के बाद 13 जनवरी को पुरुवाला पुलिस थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस को दी गई शिकायत में परिजनों ने एक महिला और उसके भाईयों पर आशंका जाहिर की थी. लेकिन एक सप्ताह का समय बीत जाने के बावजूद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.
ये भी पढ़ें :शिलाई में दर्दनाक हादसा, भूस्खलन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत