पांवटा साहिबःशनिवार को पांवटा साहिब के सब्जी मंडी के पास दो दोस्तों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इसमें अजय कुमार नाम का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल व्यक्ति को सिविल अस्पताल लाया गया. जहां पर युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार दोनों युवकों ने सुबह नशीले पदार्थ का सेवन भी किया था और किसी बात को लेकर आपस में शुरू हुई बहस मारपीट में बदल गई. उसके बाद एक दोस्त ने दूसरे पर लोहे के औजार से वार कर दिया. मौजूदा लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाकर घायल युवक को पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया.