हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्हाल नहर में कार गिरने का मामला, तीन दिन बाद मिला चालक का शव - चालक का शव

कार समेत कुल्हाल नहर में गिरे चालक का शव तीन दिन बार दादुपुर से बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

car driver dead body found from kulhal canal

By

Published : Sep 20, 2019, 7:31 PM IST

कुल्हाल नहर में डूबे कार समेत डूबे चालक का शव तीन दिन बाद बरामद कर लिया गया है. कार चाल का शव दादुपुर के नजदीक नहर से बरामद हुआ है. मौके पर पहुंचे परिजनों ने भी शव की पहचान कर ली है.

मृतक की पहचान गुरपाल सिंह निवासी पांवटा साहिब बाईपास के रूप में हुई है. बता दें कि तीन दिन पहले एक कार अनियंत्रित होकर हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा के साथ लगती कुल्हाल नहर में गिर गई थी. कई घंटों के सर्च ऑपरेशन के बाद कार को नहर से निकाल लिया गया था, लेकिन कार सवार गुरपाल का कोई सुराग नहीं लग पाया था. शुक्रवार को गुरपाल का शव दादुपुर से बरामद कर लिया गया है. छछरौली थाना प्रभारी ने कहा कि शव को कब्जे में ले लिया गया है, पोस्टमार्टम के बाद इसे परिजनों को सौंपा जाएगा.

वीडियो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details