पांवटा साहिब: कृषि विज्ञान केंद्र(Krishi Vigyan Kendra) ने दुर्लभ औषधीय कीड़ा मशरूम (र्कोडीसेप्स मिलीटेयर्स) उत्पादन प्रद्यौगिकी पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सिरमौर जिले के चार विकास खंड़ो के 30 उन्नत किसानों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभ उठाया. इस शिविर में मुख्य प्रशिक्षक ई. निशांत गाजटा थे, जिन्होनें अपने निवास स्थान कोटलानाला सोलन में कीड़ा मशरूम (र्कोडीसेप्स मिलीटेयर्स) का सफल उत्पादन कर महारत हासिल की है.
कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर सुखदेव सिंह(Agricultural scientist Dr Sukhdev Singh) पलियाल जानकारी देते हुए बताया कि धौला कुआं में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा जिसमें सिरमौर जिले के किसानों को पुख्ता जानकारियां दी जा रही कि फसलों की पैदावार को किस तरह बढ़ाया जा सकता. कीड़े लगने पर फसलों को किस तरह बचाया जाए. प्रधानमंत्री द्वारा 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने कि जो बात कही गई वह किस तरह से साकार हो सकती है.