हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

24 अक्टूबर को होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, प्रशासन ने पूरी की तैयारी

पच्छाद उपचुनाव के मतदान के बाद 24 अक्टूबर को ईवीएम मशीन में कैद हुआ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बाहर होगा. जिसकों लेकर मतगणना के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

CONCEPT IAMGE

By

Published : Oct 23, 2019, 7:40 PM IST

नाहन: पच्छाद उप चुनाव के मतदान के बाद 24 अक्टूबर को ईवीएम मशीन में कैद हुआ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बाहर होगा. जिसकों लेकर मतगणना के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि 24 अक्टूबर को पच्छाद उपचुनाव की मतगणना प्रक्रिया राजगढ़ के डिग्री कॉलेज में सुबह 8:00 बजे से होगी. उन्होंने बताया कि सबसे पहले सुबह 8:00 बजे पोस्टल बैलट पेपर की काउंटिंग होगी. इसके बाद ईवीएम के तहत मतों की मतगणना का काम होगा. साथ ही बताया कि मतगणना का कार्य 14 टेबल्स पर किया जाएगा, उसके बाद अंतिम परिणाम की घोषणा की जाएगी.

वीडियो.

बता दें कि 21 अक्टूबर को प्रदेश की धर्मशाला और पच्छाद सीट पर उपचुनाव हुए थे. पच्छाद उपचुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है. भाजपा से रीना कश्यप कांग्रेस से गंगूराम मुसाफिर और बागियों का चुनावी दंगल में उतरी आजाद उम्मीदवार दयाल प्यारी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details