नाहनःकोरोना वायरस से निपटने के लिए सिरमौर के उद्योगपतियों ने भी मदद को हाथ आगे बढ़ाएं हैं. इस दिशा में औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब व पांवटा साहिब के उद्योगपतियों ने जिला प्रशासन को 30000 मास्क व 5000 सैनिटाइजर प्रदान किए हैं.
उपायुक्त ने उद्योगपतियों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मास्क और सेनिटाइजर जरूरत की इस घड़ी में बेहद मददगार साबित होंगे और कोरोना वायरस से लड़ने में अहम भूमिका निभाएंगे.
उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि उद्योगपतियों द्वारा दिए गए मास्क व सेनिटाइजर उपमंडलों में एसडीएम की मदद से जरूरतमंद, पैरा मेडिकल स्टाफ सहित खांसी, जुखाम से पीड़ित मरीजों को निशुल्क वितरित किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त यह मास्क जिला के एंट्री प्वाइंट पर तैनात पुलिस जवानों सहित अन्य विभागों में भी वितरित किए जाएंगे.
उपायुक्त ने बताया कि इसके अतिरिक्त जिला के सभी उद्योगों में हाथ धोने व सेनिटाइजर की सुविधा भी उपलब्ध करवाने को कहा गया है. किसी भी मजदूर को खांसी व जुखाम हो तो वह तुरंत नजदीकि अस्पताल में चेक करवाएं और सावधानियां बरतें.
ये भी पढ़ेंःकिन्नौर में मनाही के बावजूद होटल में ठहराया पर्यटक, एसडीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश