पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र शिलाई विधानसभा क्षेत्र की कमरऊ पंचायत का स्वास्थ्य केंद्र का भवन 2,85,75,000 रुपये लागत से निर्मित होगा. भवन के बजट के लिए प्रदेश सरकार ने स्वीकृति दे दी है. जानकारी के मुताबिक कमरऊ में स्वास्थ्य केंद्र काफी पुराना है और स्वास्थ्य केंद्र का भवन काफी खस्ताहाल है.
कमरऊ पंचायत के लोगों ने इस मुद्दे को कई बार सरकार के समक्ष उठाया और पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर से भी मिला था. 31 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कफोटा दौरा है. इससे पहले ही प्रदेश सरकार ने कमरऊ स्वास्थ्य केंद्र के भवन के लिए 2 करोड़ 85 लाख 75 हजार रूपए की स्वीकृति दी है.
वहीं, शिलाई के पूर्व विधायक व खाद्य आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर 31 मार्च को एक दिवसीय दौरे पर शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा पहुंच रहे हैं और यहां पर कई उद्घाटन शिलान्यास करेंगे. जिसको लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां लगभग पूरी कर दी हैं.
बलदेव तोमर ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) हेलीकॉप्टर से 11:00 बजे कफोटा पहुंचेंगे. जिसके बाद डिग्री कॉलेज और एसडीएम कार्यालय का शिलान्यास करेंगे और उसके बाद पाब गांव में लोगों की जन समस्याएं सुनेंगे. बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर ने शिलाई के लिए पहले भी कई सौगातें दी हैं तो वहीं, फिर दौरे पर आने की शिलाई की जनता को बड़ी सौगात मिलेगी. जिसमें उप तहसील तहसील व डिग्री कॉलेज इत्यादि शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-अमेजन पर ऑर्डर करने के बाद युवक को मैक बुक की जगह मिला पेपर का बंडल