हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजगढ़ में संपन्न हुई ब्राह्मण सभा बैठक, श्यामा शर्मा के निधन पर जताया गया शोक - सिरमौर श्यामा शर्मा न्यूज

राजगढ़ में मंगलवार को ब्राह्मण समाज कल्याण सभा की बैठक संपन्न हुई. इस दौरान बैठक के अध्यक्ष विजय सिंह भारद्वाज ने बताया कि जिला सिरमौर की नेत्री श्यामा शर्मा की मौत का दुखद समाचार मिला.

Brahman Sabha held meeting in Rajgarh
ब्राह्मण सभा बैठक

By

Published : Sep 22, 2020, 7:17 PM IST

राजगढ़ः जिला में ब्राह्मण समाज कल्याण सभा की बैठक मंगलवार को राजगढ़ में संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए ब्राह्मण समाज के कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे. इस दौरान बैठक के अध्यक्ष विजय सिंह भारद्वाज ने बताया कि जिला सिरमौर की नेत्री श्यामा शर्मा की मौत का दुखद समाचार मिला.

उन्होंने कहा कि उनके निधन से जिला सिरमौर को ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश को एक बहुत बड़ी क्षति हुई है. श्यामा शर्मा के निधन पर ब्राह्मण समाज कल्याण सभा राजगढ़ ने एकत्र होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. साथ ही 2 मिनट का मौन रखा.

वीडियो रिपोर्ट

इसके अलावा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष विजय सिंह भारद्वाज ने बताया श्यामा शर्मा का समाज के उत्थान व विकास में बहुत अधिक सहयोग रहा है. जिसे जिला सिरमौर ही नहीं पूरा प्रदेश हमेशा याद रखेगा. इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी के फैलने पर लोगों को एहतियात बरतने के लिए कहा साथ गी अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी गई.

वहीं, बैठक में मुख्य संरक्षक ब्राह्मण समाज सुनील शर्मा, मुख्य सलाहकार राधिका शर्मा, सह सचिव अरुण देव, विशिष्ट संरक्षक कृष्णा शर्मा देवदत्त, शर्मा गोपाल शर्मा कोषाध्यक्ष, नई नेटी देवदत्त शर्मा रमन शर्मा, आकाश शर्मा दिनेश शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंःकूड़ा, पानी के बिल माफ करवाने को लेकर नागरिक सभा ने एमसी ऑफिस के बाहर बोला हल्ला

ABOUT THE AUTHOR

...view details