पांवटा साहिबःप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहें है. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के बाद अब बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. बदलेदव तोमर मंत्री सुखराम चौधरी के संपर्क में आने के बाद संक्रमित पाए गए हैं.
सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बीजेपी प्रवक्ता बलदेव तोमर ने कहा कि मेरी तबीयत ठीक है, लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बीते दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वह ऐहतियातन के तौर पर अपनी कोरोना जांच करवाएं और खुद को आइसोलेट करें.
बलदवे तोमर के साथ-साथ उनकी पत्नी, बेटा व बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. बता दें खाद्य आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ऊर्जा मंत्री सुखराम के स्वागत कार्यक्रम के दौरान उनके संपर्क में आये थे.
हालांकि इनमें से कुछ नेताओं की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, पच्छाद विधायक रीना कश्यप, रेणुका बीजेपी नेता बलबीर चौहान, नाहन विधायक डॉ. राजीव बिंदल व बीजेपी जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
पांवटा साहिब बीएमओ अजय दियोल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि खाद्य आपूर्ति के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर और उनके परिवार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है.