नाहन: शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप रविवार (BJP state president Suresh Kashyap ) को जिले के राजगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने सनौरा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजगढ़ में शीघ्र ही जल शक्ति विभाग का मंडल कार्यालय काम करना आरंभ कर देगा, ताकि राजगढ़ क्षेत्र की सिंचाई एवं पेयजल संबंधी समस्याओं का जल्द समाधान हो सके.
इससे पहले सांसद ने (Suresh Kashyap visit to Rajgarh) करगाणू पंचायत में 95 लाख से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का लोकापर्ण किया. इस योजना से ग्राम पंचायत करगाणू के 7 गांवों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा. इसके अलावा उन्होंने 56 लाख की लागत से बनने वाली उठाऊ सिंचाई योजना चाखल डूगीसैर का शिलान्यास किया. इस योजना के बनने से क्षेत्र की 20 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हो सकेगी.
जनसभा में सुरेश कश्यप ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी कई धड़ों में बंटी हुई है और हर कोई मुख्यमंत्री बनने के हसीन सपने देख रहा है. लेकिन कांग्रेसी नेताओं के ये सपने कभी भी पूरे नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ है, उसी प्रकार हिमाचल प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हाशिए पर पहुंच जाएगी और भाजपा भारी बहुमत से एक बार फिर सत्ता पर काबिज होगी.