नाहन:नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बड़ा बयान दिया है. सुरेश कश्यप ने कहा कि चुनाव में पार्टी अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं करेगी. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर प्रदेश के चारों नगर निगमों में जीत का दावा किया है.
जीत का किया दावा
नाहन में मीडिया से रूबरू होते हुए सुरेश कश्यप ने कहा कि चारों नगर निगमों पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. निश्चित तौर पर भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी. इसके लिए कार्यकर्ता जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. सुरेश कश्यप ने कहा कि पहली मर्तबा नगर निगम के चुनाव में पार्टी सिंबल पर हो रहे हैं.
अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं
सुरेश कश्यप ने कहा कि ऐसे में अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगी. कई लोग पार्टी के खिलाफ काम करने के साथ-साथ चुनाव भी लड़ रहे हैं. ऐसे में इन को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. यह पहला मौका है जब आजादी के बाद हिमाचल में किसी सरकार ने 3 नए नगर निगम बनाए हैं और यह तोहफा मौजूदा जयराम सरकार ने दिया है.
प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी
सुरेश कश्यप ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच इस बार होली मनाई जा रही है. ऐसे में लोग घर पर रहकर होली मनाएं, ताकि बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. उन्होंने लोगों से लगातार सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी अपील की है.
ये भी पढ़ें:शिमला में बना था भारत का पहला इलेक्ट्रॉनिक टेलीफोन एक्सचेंज, लंदन के लिए लगा था पहला कॉल