हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी का ग्राम सभा से विधानसभा का लक्ष्य, नगर निगम चुनाव भी जीतेंगे: सुरेश कश्यप - नाहन न्यूज

नगर निगम चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने जीत का दावा किया है. कश्यप ने कहा कि इस बार नगर निगम चुनाव पार्टी सिंबल पर होने जा रहे हैं. पार्टी सिंबल पर चुनाव होने से भारतीय जनता पार्टी पंचायती राज चुनाव के मुकाबले और बेहतर प्रदर्शन करेगी.

bjp state president Suresh kashyap on MC election in himachal
सुरेश कश्यप.

By

Published : Feb 27, 2021, 1:22 PM IST

नाहनःहिमाचल प्रदेश में प्रस्तावित नगर निगम चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने जीत का दावा किया. चुनाव में जीत का यह दावा नाहन में सुरेश कश्यप ने मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में किया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के चुनाव पहली बार पार्टी सिंबल पर हो रहे हैं. लिहाजा उन्हें विश्वास है कि पंचायतीराज व नगर निकाय चुनाव के मुकाबले पार्टी ओर बेहतर प्रदर्शन करेगी.

बातचीत में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में 4 नगर निगम के चुनाव होने जा रहे हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी पंचायतीराज चुनाव की तर्ज पर जीत हासिल करेगी.

वीडियो रिपोर्ट.

नगर निगम चुनाव पार्टी सिंबल पर होंगे

कश्यप ने बताया कि इस बार नगर निगम चुनाव पार्टी सिंबल पर होने जा रहे हैं. पार्टी सिंबल पर चुनाव होने से भारतीय जनता पार्टी पंचायतीराज चुनाव के मुकाबले और बेहतर प्रदर्शन करेगी.

चारों नगर निगम में बीजेपी लहराएगी परचम

उन्होंने दावा किया है कि चारों नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहराएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इन चुनावों की तरह भारतीय जनता पार्टी को 2022 के विधानसभा चुनाव में भी विजय दिलाएगी.

पंचायती राज चुनाव में बेहतर प्रदर्शन

कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में ग्रामसभा से विधानसभा चुनाव तक जीत का लक्ष्य रखा है. लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते हुए भारतीय जनता पार्टी ने पंचायती राज चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया. भाजपा ने 11 जिला परिषद में से 9 जिला परिषद और 78 ब्लॉक कमेटियों में से 68 ब्लाक कमेटियों में पार्टी ने अपना परचम लहराया है.

आने वाले चुनाव में पार्टी की होगी शानदार जीत

इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अब तक हुए चुनाव में प्रदेश की जनता ने जयराम सरकार के 3 साल के कार्यकाल के विकास पर मोहर लगाई है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि आगामी चुनाव में भी प्रदेश की जनता पार्टी को शानदार जीत दिलाएगी.

पढ़ें:राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ अभद्र व्यवहार से तार-तार हुए देवभूमि के संस्कार, 5 विधायकों पर FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details