हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

BJP प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप का कांग्रेस पर जुबानी हमला, बोले: कोरोना महामारी पर बयान न दे विपक्ष

By

Published : Oct 9, 2020, 12:32 PM IST

सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस को कोई हक नहीं की कोरोना जैसी वैश्विक महामारी पर बयान दे. उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी में कांग्रेस ने देश की जनता को किसी भी तरह का सहयोग नहीं दिया.

Suresh Kashyap attacks congress
सुरेश कश्यप

राजगढ़: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां में कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीमारी किसी पार्टी या किसी विशेष व्यक्तित्व या जनसमूह को देख कर नहीं आती इसलिए कांग्रेस पार्टी के नेता इस पर ओछी बयानबाजी न करें.

सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस को कोई हक नहीं की कोरोना जैसी वैश्विक महामारी पर बयान दे. उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी में कांग्रेस ने देश की जनता को किसी भी तरह का सहयोग नहीं दिया. कांग्रेस के नेता केवल अपने घरों में चुपचाप दुबके रहे जबकि बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता लोगों की सेवा में लगे रहे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता भी इस बीमारी से संक्रमित हो रहे हैं, तो क्या यह समझा जाए कि कांग्रेस कोरोना फैला रही है. उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी के समय में हमे राजनीति से ऊपर उठकर देश व प्रदेश की जनता की सेवा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कृषि विधेयक को लेकर भी लोगों को भृमित करने का प्रयास कर रही है.

कश्यप ने कहा कि कृषि विधेयक में कही पर भी किसानों का अहित नहीं है. यह विधेयक किसानों के हित में ही लाया गया है जिसे सरकार के किए गए संकल्प कि किसानों की आमदनी को 2022 तक दोगुना किया जाएगा के तहत लाया गया है.

सुरेश कश्यप ने कहा कि इस विधेयक में किसानों को केवल लाभ होने वाला है. इस विधेयक से बिचौलिया सिस्टम खत्म होगा और किसान अपनी फसल को ओपन मार्केट में सीधे बेच सकेगा जिससे एक देश एक मार्केट का सिद्धांत होगा. उन्होंने कहा कि किसान की भूमि पर किसान का ही मालकाना हक रहेगा. कृषक व खरीदार के बीच भूमि संबंधित कोई करार नहीं होगा. इससे पूर्व शुक्रवार को सराहां में अनुसूचित जाति मोर्चा बीजेपी मंडल की बैठक हुई जिसमें बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप विशेष तौर पर मौजूद रहे. बैठक में कश्यप ने पार्टी व संगठन की मजबूती पर बल दिया.

ये भी पढ़ें:अटल टनल पर राजनीति को लेकर बोले सीएम जयराम ठाकुर, अनआवश्यक श्रेय लेने की होड़ में न लगें

ABOUT THE AUTHOR

...view details