राजगढ़: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां में कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीमारी किसी पार्टी या किसी विशेष व्यक्तित्व या जनसमूह को देख कर नहीं आती इसलिए कांग्रेस पार्टी के नेता इस पर ओछी बयानबाजी न करें.
सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस को कोई हक नहीं की कोरोना जैसी वैश्विक महामारी पर बयान दे. उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी में कांग्रेस ने देश की जनता को किसी भी तरह का सहयोग नहीं दिया. कांग्रेस के नेता केवल अपने घरों में चुपचाप दुबके रहे जबकि बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता लोगों की सेवा में लगे रहे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता भी इस बीमारी से संक्रमित हो रहे हैं, तो क्या यह समझा जाए कि कांग्रेस कोरोना फैला रही है. उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी के समय में हमे राजनीति से ऊपर उठकर देश व प्रदेश की जनता की सेवा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कृषि विधेयक को लेकर भी लोगों को भृमित करने का प्रयास कर रही है.