पांवटा साहिब: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद डॉ. राजीव बिंदल पहली बार गुरु की नगरी पांवटा साहिब पहुंचे. इसी बीच लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी ने शॉल और टोपी पहनाकर आभार प्रकट किया.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश ही, नहीं बल्कि पूरी दुनिया की सबसे मजबूत पार्टी है. उन्होंने कहा कि भाजपा बूथ लेवल पर अकेली खड़ी हुई है और आने वाले समय में बूथ को मजबूत बनाने की पूरी कोशिश की जाएगी.