हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बाहरी राज्यों से लौटे लोगों की मदद के लिए बीजेपी की नई टीम का गठन, बिंदल ने की घोषणा - बीजेपी टीम गठन

मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप की अध्यक्षता में गठित की गई 55 सदस्यों की इस टीम का ऐलान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बुधवार को नाहन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान किया. टीम में चारों संसदीय क्षेत्रों के सांसद, सभी जिला अध्यक्ष सहित महामंत्री शामिल किए गए हैं.

Dr Rajiv Bindal, BJP State President
डॉ. राजीव बिंदल, हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष

By

Published : May 13, 2020, 3:12 PM IST

नाहन: प्रदेश बीजेपी कोरोना की जंग में जन सेवा के कार्यों को अंजाम देते हुए अब एक नई टीम का ऐलान किया है. बाहर से आने वाले हिमाचलियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न आए, उस दिशा में यह टीम काम करेगी. मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप की अध्यक्षता में गठित की गई 55 सदस्यों की इस टीम का ऐलान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान किया.

टीम में चारों संसदीय क्षेत्रों के सांसद, सभी जिला अध्यक्ष सहित महामंत्री को शामिल किया गया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में एक नई टीम को जिम्मा सौंप दिया है. मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा की अध्यक्षता में हर जिला में एक टीम का गठन किया गया है.

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि हिमाचल के बाहर से लौटे लोग जो होम क्वारंटाइन या इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रहेंगे, उन सभी को जिस तरह के सहयोग की आवश्यकता होगी, हमारी यह टीम उस दिशा में काम करेगी. मंगलवार को ही इस टीम की घोषणा कर दायित्व सौंपे गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

डॉ. बिंदल ने बताया कि 4 संसदीय क्षेत्रों में 4 इंचार्ज बनाए गए हैं. इसके अलावा सभी 17 जिला अध्यक्षों, 34 महामंत्री, चारों प्रभारियों के साथ मिलकर 55 लोगों की एक टीम गठित की गई है. इस टीम का गठन दूसरे राज्यों से प्रदेश लौटे हिमाचलियों और प्रशासन के सहयोग के लिए की गई है.

पत्रकार वार्ता के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने हिमाचल में पार्टी के प्रथम चरण में किए गए जन सेवा के कार्यों के साथ-साथ प्रधानमंत्री राहत कोष व मुख्यमंत्री कोविड-19 रिलीफ फंड के तहत जमा करवाई गई राशि का भी ब्यौरा भी दिया.

ये भी पढ़ें:काजा खंड में 'हर घर पाठशाला अभियान' का लाभ उठा रहे छात्र, घरों तक पहुंचाया जा रहा स्टडी मटेरियल

ABOUT THE AUTHOR

...view details