नाहन: प्रदेश बीजेपी कोरोना की जंग में जन सेवा के कार्यों को अंजाम देते हुए अब एक नई टीम का ऐलान किया है. बाहर से आने वाले हिमाचलियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न आए, उस दिशा में यह टीम काम करेगी. मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप की अध्यक्षता में गठित की गई 55 सदस्यों की इस टीम का ऐलान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान किया.
टीम में चारों संसदीय क्षेत्रों के सांसद, सभी जिला अध्यक्ष सहित महामंत्री को शामिल किया गया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में एक नई टीम को जिम्मा सौंप दिया है. मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा की अध्यक्षता में हर जिला में एक टीम का गठन किया गया है.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि हिमाचल के बाहर से लौटे लोग जो होम क्वारंटाइन या इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रहेंगे, उन सभी को जिस तरह के सहयोग की आवश्यकता होगी, हमारी यह टीम उस दिशा में काम करेगी. मंगलवार को ही इस टीम की घोषणा कर दायित्व सौंपे गए हैं.