हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिंदल ने नर्सिंग स्टाफ का बढ़ाया हौसला, कोरोना वॉरियर्स को दिए फेस शील्ड - नर्सिंग स्टाफ

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर नाहन मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्टाफ का हौसला बढ़ाया. नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचकर बिंदल ने सभी नर्सिंग डे की शुभकामनाएं दी.

Dr. Bindal met the nurses at Nahan Medical College
बिंदल ने नर्सिंग स्टाफ का बढ़ाया हौसला

By

Published : May 12, 2020, 5:04 PM IST

नाहन: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर नाहन मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्टाफ का हौसला बढ़ाया. नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचकर बिंदल ने सभी नर्सिंग डे की शुभकामनाएं दी.

डॉ. बिंदल ने इस मौके पर कोरोना वॉरियर्स को फेस शील्ड भी प्रदान, ताकि नर्सिंग स्टाफ इस महामारी के समय कोरोना पीड़ित मरीज के साथ सुरक्षित रह कर अपने कार्य को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन कर सके. मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि आज नर्सिंग दिवस है, जो कि दुनिया के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है और यह दिन आज से नहीं बल्कि बरसों से परिचारिका और नर्सिंग की महत्वता को अच्छे से जानते और समझते हैं.

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल के बाद यह दिन बहुत प्रचलित हुआ और सारा विश्व आज के दिन को नर्सिंग सप्ताह के रूप में मनाता है, लेकिन आज दुनिया में कोरोना की वजह से समारोह आदि आयोजित नहीं हो रहे हैं. यह लोग अपने जीवन पर खेलते हुए हर प्रकार के रोगियों की सेवा में लगे हुए हैं. विशेष तौर पर आज कोविड-19 से जब दुनिया डरी हुई है, उस स्थिति में भी नर्सिंग स्टाफ मानव सेवा में लगा हुआ है, जिसके लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, नाहन मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग स्टाफ ने भी इस सम्मान के लिए स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल का आभार व्यक्त किया. बता दें कि हर साल की तरह यानि आज 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस है. यह दिन विश्वभर की नर्सों को समर्पित है. दिन-रात काम करने वाली यह नर्सेज मरीजों को जल्द ठीक करने और उनकी हर तरह से देखभाल करने का काम करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details