नाहन: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर शुक्रवार को हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने जिला और मंडल अध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की. इस दौरान उन्होंने चर्चा करते हुए पोलिंग बूथों के अध्यक्षों के लिए उचित दिशा-निर्देश जारी किए हैं. कोरोना वायरस से बढ़ते खतरे की बीच अब बीजेपी कार्यकर्ता भी सरकार का सहयोग करेंगे, ताकि निर्धन और अभावग्रस्त लोगों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न आए.
बीजेपी अध्यक्ष बिंदल के अनुसार पार्टी कार्यकर्ताओं को फोन के माध्यम से ही कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आह्वान किया है कि बूथ अध्यक्ष इस तरह की सूचियां तैयार करें, जो मुश्किल की इस घड़ी में 15 दिन का राशन दे सकते हैं. साथ ही निर्धन और अभावग्रस्त लोगों, जिन्हें भोजन की आवश्यकता है, उनकी भी सूचियां तैयार की जाएंगी.