नाहन: भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कांग्रेस की नई टीम को बधाई भी दी और तंज भी (BJP President Suresh Kashyap on Congress)कसा. कश्यप ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस की एक बहुत भारी भरकम टीम बनाई गई. ऐसा पहली बार देखा कि 5 अध्यक्षों की टीम कांग्रेस पार्टी ने तैयार की,जिसमें 4 कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि परिवार में मुखिया एक ही होता और अगर परिवार में बहुत ज्यादा मुखिया बन जाते तो वह परिवार बिखर जाता है.
हालांकि ,कश्यप ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी का यह अंदरूनी मामला है. लिहाजा वह इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन वह अपने पार्टी के संगठन की बात अवश्य करेंगे. कश्यप ने कहा कि आज भाजपा का संगठन मजबूत कड़ी के तौर पर पन्ना प्रमुख व पन्ना कमेटी तक चेन के रूप में कार्य कर रहा. जिसे ओर अधिक मजबूती देने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता निरंतर लगे हुए हैं.