नाहन : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना महामारी से निपटते हुए जिस प्रकार देश के किसानों, श्रमिकों और आम व्यक्ति के हितों को ध्यान में रखकर 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की वह शानदार है. उन्होंने कहा कि आर्थिक पैकेज के तीसरे चरण में किसान को समृद्ध करने के लिए एक शानदार घोषणा की गई है.
बिंदल ने कहा कि किसान की पैदावार को स्टोर करने के लिए, उत्पादन की बिक्री सही दाम पर हो इसके लिए 1 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. किसान के पशुपालन को लाभकारी बनाने के लिए 15,000 करोड़ व पशुओं के टीकाकरण के लिए 13 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है. मधुमक्खी पालन के लिए 500 करोड़ व किसान की फसलों की डाईवर्सिफिकेशन के लिए, हबर्ल खेती के लिए 4 हजार करोड़ का प्रावधान करना देश के किसान को खड़ा करेगा. फूड इकाइयों को मजबूत करने के लिए और लोकल ब्रांड के लिए 10-10 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया.
वन नेशन वन राशन कार्ड से फायदा
उन्होंने कहा कि आर्थिक पैकेज के दूसरे चरण में किसानों और श्रमिकों के भोजन, आवास और उनकी अन्य जरूरतों को ध्यान में रख एक बहुत बड़े पैकेज का ऐलान वित्त मंत्री ने किया. उन्होंने कहा कि वन नेशन वन राशन कार्ड और किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 30 हजार करोड़ रुपये का ऐलान अपने आप में बहुत बड़ी सेवा है.
वन नेशन वन राशन कार्ड गरीब और जरूरतमंद लोगों विशेष कर प्रवासी श्रमिकों के लिए वरदान सिद्ध होगा.