हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन भाजपा का पंच परमेश्वर सम्मेलन आयोजित, विधायक बिंदल ने कार्यकर्ताओं से किया यह आह्वान - himachal pradesh news

नाहन में मंगलवार को भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ नाहन मंडल द्वारा पंच परमेश्वर सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं (BJP Panch Parmeshwar Sammelan in nahan) से जन-जन तक केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने का आह्वान किया.

BJP Panch Parmeshwar Sammelan in nahan
नाहन भाजपा का पंच परमेश्वर सम्मेलन आयोजित

By

Published : Aug 2, 2022, 5:11 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में मंगलवार को भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ नाहन मंडल द्वारा पंच परमेश्वर सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में हिमाचल भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहे. इस दौरान भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं (BJP Panch Parmeshwar Sammelan in nahan) से जन-जन तक केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने का आह्वान किया.

वीडियो.

मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि आज आयोजित हुए पंच परमेश्वर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हर व्यक्ति तक पहुंचना और केंद्र की मोदी व प्रदेश की जयराम सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाना है, ताकि एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार बन सके. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आने वाले 2 महीने जनता के बीच जाकर नाहन सहित जिला सिरमौर की पांचों सीटों में भाजपा की जीत के लिए पूरी लगन के साथ कार्य करें. इस एक दिवसीय सम्मेलन में बड़ी संख्या में वार्ड मेंबर्स, पूर्व वार्ड मेंबर के अलावा पंचायत के प्रधान व पूर्व प्रधानों सहित कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

ये भी पढे़ं-लाहौल स्पीति: राक्षी ढांक में पहाड़ी से गिरी चट्टानें, कोकसर-रोहतांग सड़क मार्ग हुआ बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details