नाहन:बीजेपी विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने जिला मुख्यालय नाहन स्थित सर्किट हाउस में जन समस्याएं ( bindal listened to public problems) सुनीं. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से लोग अपनी समस्याएं लेकर विधायक के समक्ष पहुंचे थे. विधायक ने जहां अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया, तो वहीं कुछ मामलों में संबंधित विभागों को उचित दिशा निर्देश भी जारी किए.
मीडिया से बात करते हुए विधायक बिंदल ने प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में लिए गए फैसलों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया. विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली (bindal praises cm jairam) भाजपा सरकार ने आम जनता सहित किसानों के हित में जो बड़ी राहत प्रदान की है, वह काबिले तारीफ है. साथ ही यह राहत समाज के लोगों के लिए अनेक प्रकार से महत्वपूर्ण है. सामाजिक, वृद्धा पेंशन इत्यादि के लिए आमदनी का जो प्रमाण पत्र लेना पड़ता था, वह बहुत ही कठिन था. लिहाजा सरकार ने 35 हजार रुपये प्रतिवर्ष की आमदनी को बढ़ाकर 50 हजार किया है. यह फैसला आम व निर्धन लोगों के लिए एक बहुत बड़ी राहत है.