नाहन:बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व नाहन से विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बंगाल में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के काफिले पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. नाहन में पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि यह सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या है.
बंगाल में खुले आम गुंडागर्दी हो रही है
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि यह कायराना हरकत है. बंगाल आज सबसे पिछड़ा हुआ राज्य है. इसका मुख्य कारण यहां बंगाल सरकार द्वारा हत्या की राजनीति करना है. बिंदल ने कहा कि पिछले 30 सालों से बंगाल में राजनीति का अपहरण हो रहा है और बंगाल में खुले आम गुंडागर्दी हो रही है. जेपी नड्डा पर यह हमला बंगाल के पतन का कारण बनेगा.
बंगाल में जेपी नड्डा के काफिले पर हुआ था हमला
बता दें कि जेपी नड्डा के बंगाल आगमन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने डायमंड हार्बर से गुजर रहे उनके काफिले को रोकने की कोशिश की. इसी दौरान पथराव किया गया. काफिले में शामिल भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी का शीशा भी टूट गया और वह बाल-बाल बच गए. दोनों ही नेता पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करने के लिए दक्षिण-24 परगना जा रहे थे.