हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस: BJP ने स्थगित की सभी बैठकें, प्रदेश अध्यक्ष बिंदल ने कार्यकर्ताओं को दिए ये निर्देश - बैठक स्थगित

कोरोना वायरस से सावधानी के चलते अब प्रदेश भाजपा ने सभी बैठकों को स्थगित कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने इस दिशा में सभी को दिशा-निर्देश दिए हैं.

BJP meetings postponed due to Corona
बीजेपी ने की सभी बैठकें स्थगित

By

Published : Mar 20, 2020, 2:18 PM IST

नाहन:कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रदेश में पूरी तरह से अलर्ट है. इसी के तहत एहतियात के तौर पर भाजपा ने भी अपनी प्रस्तावित बैठकें स्थगित कर दी हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने जिला व मंडलों को यह निर्देश जारी करते हुए कार्यकर्ताओं को उचित दिशा निर्देश जारी किए.

नाहन में मीडिया से बात करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते सारी परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सारी प्रस्तावित बैठकें, जिला व मंडलों की बैठकें स्थगित कर दी. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी लोग फोन व व्हाट्सएप के माध्यम से वार्तालाप करते हुए पार्टी द्वारा तय योजनाओं की तैयारी करें. उन्होंने सभी से पुराना वायरस के चलते पूरी सावधानी बरतनने की भी अपील की है.

वीडियो
बता दें कि हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल भी कोरोना वायरस के चलते पूरी एहतियात बरत रहे हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से भी इस दिशा में पूरी सावधानी बरतने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details