हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BJP महिला मोर्चा ने सफाई कर्मियों का बढ़ाया मनोबल, राखी बांध की अच्छे स्वास्थ्य की कामना - फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स

नाहन में रक्षा बंधन के त्योहार पर बीजेपी महिला मोर्चा ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे नगर परिषद के सफाई कर्मियों को राखी बांधकर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

BJP Mahila Morcha tied the Rakhi for cleaning workers in nahan
फोटो फाइल

By

Published : Aug 2, 2020, 6:48 PM IST

नाहन: जिला में रक्षा बंधन की पूर्व संध्या के अवसर पर बीजेपी महिला मोर्चा नाहन ने सफाई कर्मियों को राखी बांधी. इस दौरान कोरोना वॉरियर्स के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे नगर परिषद के सफाई कर्मियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

दरअसल नगर परिषद के सफाई कर्मचारी पिछले कई महीनों से फ्रंटलाइन वॉरियर्स के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में नाहन में भी अचानक कोरोना पॉजीटिव के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. बावजूद इसके अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना सफाई कर्मचारी लगातार कार्य में जुटे हुए हैं.

सफाई कर्मियों की इन्हीं उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए महिला मोर्चा ने उन्हें राखियां बांधकर अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें सेनिटाइजर व मास्क भी वितरित किए. महिला मोर्चा नाहन की पदाधिकारी पूजा तोमर ने बताया कि नगर परिषद के कर्मचारी मुश्किल की इस घड़ी में साहसिक काम कर रहे हैं, जिसके चलते राखी बांधकर आज उनका मनोबल बढ़ाया गया.

वीडियो रिपोर्ट

महिला मोर्चा की अन्य पदाधिकारी नीति अग्रवाल ने बताया कि मुश्किल समय में हमारी रक्षा करने वाले इन कर्मवीरों को आज रक्षा सूत्र बांधा गया है. साथ ही इनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की गई. बता दें कि पिछले कई महीनों से सफाई कर्मचारी दिन रात अपनी सेवाएं देकर कोरोना वॉरियर्स के तौर पर अपना काम कर रहे हैं, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है.

ये भी पढ़ेंःगुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को सीएम जयराम ने दी जन्मदिन की बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details