नाहन: बीजेपी महिला मोर्चा ने जिला मुख्यालय नाहन में कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से उन्हें सम्मान दिया. इस दौरान भाजपा सहित महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे पुलिस जवानों को जहां फूल व प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया. इस बीच मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया गया.
महिला मोर्चा के अनुसार मुश्किल की इस घड़ी में कोरोना वॉरियर्स अपनी ड्यूटी निभा कर सभी की सुरक्षा के मद्देनजर अपना कार्य कर रहे हैं. जिला महिला मोर्चा के पदाधिकारी निति अग्रवाल ने कहा कि महिला मोर्चा की तरफ से इस संकट की घड़ी में अग्रिम पंक्ति में खड़े पुलिस जवानों सहित मीडिया कर्मियों को फूल व प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए.