हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BJP महिला मोर्चा ने कोरोना वॉरियर्स का बढ़ाया मनोबल, फूल-प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित - नाहन न्यूज

नाहन में बीजेपी सहित महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे पुलिस जवानों को जहां फूल व प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया. महिला मोर्चा के अनुसार मुश्किल की इस घड़ी में कोरोना वॉरियर्स अपनी ड्यूटी निभा कर सभी की सुरक्षा के मद्देनजर अपना कार्य कर रहे हैं.

BJP Mahila Morcha honoured corona warriors
कोरोना वॉरियर्स सम्मानित नाहन

By

Published : Apr 29, 2020, 5:22 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 7:06 PM IST

नाहन: बीजेपी महिला मोर्चा ने जिला मुख्यालय नाहन में कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से उन्हें सम्मान दिया. इस दौरान भाजपा सहित महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे पुलिस जवानों को जहां फूल व प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया. इस बीच मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया गया.

महिला मोर्चा के अनुसार मुश्किल की इस घड़ी में कोरोना वॉरियर्स अपनी ड्यूटी निभा कर सभी की सुरक्षा के मद्देनजर अपना कार्य कर रहे हैं. जिला महिला मोर्चा के पदाधिकारी निति अग्रवाल ने कहा कि महिला मोर्चा की तरफ से इस संकट की घड़ी में अग्रिम पंक्ति में खड़े पुलिस जवानों सहित मीडिया कर्मियों को फूल व प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए.

वीडियो.

साथ ही इनका आभार भी व्यक्त किया गया. उन्होंने कहा कि यह कोरोना वॉरियर्स संकट की इस घड़ी में लोगों के जीवन को बचाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं, जिसके लिए महिला मोर्चा इन्हें शत-शत नमन करती है. कुल मिलाकर पुलिस, मेडिकल, पैरा मेडिकल, सफाई कर्मचारी इस मुश्किल की घड़ी में दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिनका लगातार मनोबल बढ़ाते हुए उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आभार जताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:कोरोना संकट: पांवटा साहिब में फंसे प्रवासी मजदूरों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

Last Updated : Apr 29, 2020, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details