पांवटा साहिबः टोंस नदी में डूबे शिलाई बीजेपी मंडल के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी का शव वीरवार को पांचवे दिन उत्तराखंड और हिमाचल की सीमा पर बने इछाड़ी डैम में मिला है. पुलिस और गोताखोरों की टीम टोंस नदी में लगातार पांच दिनों से ढूंढने का प्रयास कर रही थी.
बता दें कि रविवार ( 12 जुलाई 2020) की दोपहर महेंद्र सिंह नेगी अपने दोस्तों के साथ टोंस नदी में नहाने के लिए उतरे थे और तेज बहाव की चपेट में आ जाने से नदी में लापता हो गए थे. इसके बाद से लगातार प्रशासन और स्थानीय लोगों द्वारा मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था.
हालांकि पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने रविवार को ही महेंद्र सिंह नेगी के निधन पर शोक जताया था, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की जा रही थी. आज पांचवे दिन शव नदी के एक किनारे पर तैरता हुआ नजर आया. सूचना मिलते ही शव को ईछाड़ी डैम से बाहर निकालकर उसका पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया गया.