नाहनः जिला मुख्यालय में रविवार शाम ठीक पांच बजे जबरदस्त नजारा देखने को मिला. जनता कर्फ्यू को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जिला के लोगों ने घरों की छतों पर आकर थालियां बजाते हुए उन लोगों का आभार व्यक्त किया, जो मुश्किल की इस घड़ी में अपनी जान की बाजी लगाकर कार्य कर रहे हैं. फिर चाहे उसमें डॉक्टर्स पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस या फिर कोई भी अन्य कर्मचारी.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी अपने परिवार सहित घर की छत पर जाकर तालियां बजाते हुए आभार व्यक्त किया. बिंदल ने करीब पांच मिनट तक थालियां बजाते हुए कोरोना वायरस के बचाव को लेकर कार्य करने वालों की हौसला अफजाई की. साथ ही आभार भी व्यक्त किया.
खास बात यह रही कि शहर में इस दौरान बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे, सभी ने थालियां, घंटियां, शंख बजाकर जनता का आभार जताया. वहीं, मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हम सभी ने मिलकर कोरोना को हराना है. इसी के तहत प्रधानमंत्री की अपील पर कोरोना वायरस के मद्देनजर चिकित्सक, पैरामेडिकल, पुलिस जवान, सफाई कर्मचारी और जो नितांत आवश्यक कार्य में लगे हुए उन सभी का आभार व हौसला अफजाई करने के लिए सभी लोगों ने घरों की छतों व दरवाजों पर खड़े होकर थालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया है.
बता दें कि जनता कर्फ्यू को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आभार जताने की अपील का भी नाहन में जबरदस्त असर देखने को मिला. जहां लोगों ने दिनभर घरों में कैद होकर जनता कर्फ्यू का पालन किया. वहीं, ठीक 5 बजे शाम को अपने घरों से निकल आभार जताने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी.
ये भी पढ़ेंःकोरोना से निपटने के लिए CM जयराम ने बुलाई कैबिनेट बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश