हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजगढ़ः पंचायत समिति में नहीं हुआ अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन - स्थानीय विधायक रीना कश्यप

मंगलवार को पंचायत समिति राजगढ़ की पहली बैठक रखी गई थी. लेकिन पंचायत समिति राजगढ़ के 15 वार्डों के लिये चुने गये 15 सदस्यों में से किसी भी सदस्य ने बैठक में भाग नहीं लिया, जिसके बाद एसडीएम राजगढ़ ने बैठक को स्थगित कर दिया. वहीं, दोनों प्रत्याशियों को मनाने के लिए बीजेपी के जिला अध्यक्ष सहित स्थानीय विधायक रीना कश्यप भी को मनाने में असफल रहे.

BJP could not elect Panchayat Samiti president in Rajgarh
फोटो.

By

Published : Feb 2, 2021, 10:43 AM IST

राजगढ़ःजिला पंचायत समिति की पहली बैठक मंगलवार खंड विकास कार्यलय राजगढ़ में रखी गई थी. इसी बैठक में पंचायत समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का भी चुनाव होना था, लेकिन पंचायत समिति राजगढ़ के 15 वार्डों के लिये चुने गये 15 सदस्यों में से किसी भी सदस्य ने बैठक में भाग नहीं लिया, जिसके बाद एसडीएम राजगढ़ ने बैठक को स्थगित कर दिया.

8 फरवरी को होगी बैठक

वहीं, अब आगामी बैठक 8 फरवरी को होगी, जिसमें अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन होगा. राजगढ़ पंचायत समिति में बीजेपी का बहुमत है. पंचायत समिति के 15 वार्डों में से 8 सदस्य बीजेपी, 5 सदस्य कांग्रेस व दो सदस्य आजाद चुनकर आये हैं.

बीजेपी का बहुमत होने के बावजूद बीजेपी में अध्यक्ष पद के लिये दो दावेदार वार्ड नं.-04 हाब्बन से सरोज शर्मा, वार्ड नं.-07 दीदग से कमलेश शर्मा होने व आम सहमति ना बनने के कारण बीजेपी पंचायत समिति राजगढ़ पर अपना कब्जा नहीं कर पाई है.

अध्यक्ष पद के बीजेपी के दो दावेदार

गौर रहें कि यहां पंचायत समिति में 15 सदस्य है, जिसमें से 8 बीजेपी समर्थित, 5 कांग्रेस समर्थित दो निर्दलीय जीत कर आये थे. इसके अलावा आजाद उम्मीदवार भी बीजेपी के साथ शामिल हो गये थे, यानि बीजेपी के पास कुल 10 सदस्य हो गये थे और कांग्रेस के पास पांच ही सदस्य रह गये थे.

सामंजस्य बैठाने में बीजेपी असमर्थ

पूर्ण बहुमत होने के बावजूद भी बीजेपी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव नहीं करा पाई, जिससे यहां बीजेपी की किरकिरी हुई है. बीजेपी से ही अध्यक्ष पद के लिए दो महिलाओं के नाम सामने आने के बाद बीजेपी ने इन दोनों के बीच सामंजस्य बैठाने का प्रयास किया.

विधायक भी अध्यक्ष पद के दावेदारों मनाने में असफल

वहीं, दोनों प्रत्याशियों को मनाने के लिए बीजेपी के जिला अध्यक्ष सहित स्थानीय विधायक रीना कश्यप भी को मनाने में असफल रहे. मिली जानकारी के अनुसार अब बीजेपी ने अपने पक्ष के 8 पंचायत समिति सदस्यों को राज्य से कहीं बाहर भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:बजट 2021-22: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामलाल ठाकुर बोले मोदी सरकार के कार्यकाल में 4 करोड़ युवा बेरोजगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details