नाहन: शिमला सीट से भाजपा के प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने एग्जिट पोल पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ 300 प्लस सीटें लाकर एक बार फिर सरकार बना रही है. नरेंद्र मोदी दोबारा से देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.
सुरेश कश्यप, बीजेपी प्रत्याशी, शिमला. बीजेपी प्रत्याशी का शिमला सीट जीतने का दावा
कश्यप ने दावा करते हुए कहा कि यदि हिमाचल प्रदेश के परिपेक्ष्य में बात करें तो प्रदेश में दोबार चार बटा बार, एक बार फिर चारों की चारों सीटें बीजेपी जीत रही है. साथ ही शिमला सीट को भी भारतीय जनता पार्टी भारी लीड के साथ एक बार फिर जीतने जा रही है.
23 मई को आने वाले नतीजे और भी बेहतर होंगे
रविवार को हुए भारी मतदान को लेकर पूछे सवाल पर कश्यप ने कहा कि निश्चित तौर पर हिमाचल सहित जिला सिरमौर में भी काफी लंबे समय के बाद भारी मतदान हुआ है. उन्होंने दावा किया कि कहीं न कहीं यह भारी मतदान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान हुआ है. इसी से देखेंगे कि 23 मई को आने वाले नतीजे और भी बेहतर होंगे.
मुद्दाविहीन है विपक्ष- सुरेश कश्यप
एग्जिट पोल पर विपक्ष की राय के पूछे सवाल पर कश्यप ने कहा कि विपक्ष को ईवीएम से बहुत डर लगता है. जहां ये लोग जीतेंगे है वहां ईवीएम ठीक है और जहां हारते है, वहां ईवीएम खराब है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रहा है. यही नहीं इस बार लोकसभा चुनाव में भी विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं था. अब जो एग्जिट पोल आए हैं, उससे विपक्ष को अपनी हार साफ दिख रही है.