हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

श्री ननकाना साहिब में हुई हिंसा के विरोध में BJP ने पाकिस्तान प्रधानमंत्री का फूंका पुतला

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में मंगलवार को भाजपा मंडल की मासिक बैठक का आयोजन मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया. बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका गया.

BJP board Monthly meeting organised in paonta sahib
पूतला फूंकते BJP कार्यकर्ता

By

Published : Jan 7, 2020, 9:07 PM IST

पावंटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में मंगलवार को भाजपा मंडल की मासिक बैठक का आयोजन मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में जयराम सरकार की दो साल की उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताया गया और कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया गया कि वो इन उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाए.

सभी कार्यकर्ताओं से प्रदेश सरकार की वृद्धावस्था पेंशन की आयु 70 वर्ष करना, स्वास्थ्य लाभ के लिए हिम केयर कार्ड, मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना, युवाओं के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के बारे में लोगों को अवगत करवाने के कहा गया.

वीडियो

ये भी पढ़ें: कैसे स्मार्ट बनेगा शिमला! पंचायतों का कूड़ा पहाड़ों की रानी की सुंदरता में लगा रहा दाग

बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका.मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बताया कि गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पर हुई हिंसा के विरोध में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका गया है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों पर इस तरह की हिंसा कभी बर्दाश्त नहीं की गई जाएगी.

इसके अलावा बैठक के दौरान नागरिक संशोधन अधिनियम 2019 के बारे में समीक्षा की गई और सुनिश्चित किया गया कि कार्यकर्ता बूथ स्तर पर घर-घर जाकर पत्रक बांटकर लोगों को जागृत करें.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details