हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा बस स्टैंड पर चोरी की वारदात CCTV कैमरे में हुई कैद, जांच में जुटी पुलिस - DSP Paonta Sahib

पांवटा बस स्टैंड के बाहर खड़ी एक बाइक को (Bike theft in Paonta Sahib) चोरों ने अपना निशाना बनाया है. चोरी की इस घटना का पूरी वीडियो बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है. डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है.

Theft at Paonta bus stand
पांवटा बस स्टैंड पर चोरी

By

Published : Feb 5, 2022, 8:43 PM IST

पांवटा:सिरमौर जिले केविकासखंड पांवटा के बस स्टैंड के बाहर खड़ी एक बाइक को बदमाश (Bike theft in Paonta Sahib) चुरा ले गए हैं. इस पूरी वारदात का वीडियो बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी मुताबिक हरीश कुमार वर्मा, पुत्र सुभाष चन्द्र वर्मा, निवासी मैन बाजार से पुलिस को बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस को दी शिकायत में हरीश कुमार वर्मा ने बताया गया कि उनके पास एक काले रंग की हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल है, जिसका नंबर HP-17 A 9392 है. उनकी बाइक खराब हो गई थी. जिसके चलते उन्होंने अपनी बाइक बस अड्डे के पास खड़ी कर दी थी. वहीं, जब वो वापस लौटे, तो उनकी बाइक वहां पर नहीं थी. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर (DSP Paonta Sahib) ने बताया कि कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. जल्द चोर को पकड़ा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी जीप, चालक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details