हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गोंदपुर में एक फैक्ट्री के बाहर से बाइक को उड़ा ले गया चोर, CCTV में कैद हुई वारदात - हिमाचल प्रदेश न्यूज

पांवटा साहिब के गोंदपुर में एक बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के बाहर खड़ी बाइक को चोर उड़ा ले गया. वहीं, शिकायतकर्ता ने पुलिस को सूचना दे दी है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Bike stolen from outside a factory in Gondpur paonta sahib
फोटो.

By

Published : Sep 14, 2021, 5:19 PM IST

पांवटा साहिब: औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब के गोंदपुर में एक बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के बाहर खड़ी बाइक को चोर उड़ा ले गया. जिसकी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

वहीं, शिकायतकर्ता ने पुलिस को सूचना दे दी है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी मुताबिक रवि शर्मा पुत्र कमलेश जगाधरी हरियाणा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि HR71E 6740 बाइक फैक्ट्री के बाहर से चोरी हो गई.

शिकायतकर्ता ने बताया कि मामला औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर का है जहां वह एक निजी उद्योग में काम करता है. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने बाइक फैक्ट्री के बाहर खड़ी की, लेकिन जब वो वापस आया तो बाइक गायब हो चुकी थी.

वहीं, जब उसने कंपनी प्रबंधक की सहायता से सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो साफ तौर पर दिख रहा था कि एक व्यक्ति द्वारा बाइक चोरी की जा रही है वहीं, व्यक्ति द्वारा इसकी शिकायत थाना में दर्ज करवाई गई.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बीर बहादुर सिंह की एक युवक द्वारा थाना में शिकायदर्ज कराई गई है. पुकिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जल्दी बाइक चोर को पकड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें-साल के अंत तक जारी रहेगी बीजेपी की सीएम बदलने की रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details