पांवटा साहिब:विकासखंड पांवटा साहिब के बाईपास पर सड़क हादसा पेश (bike accident in paonta sahib) आया है. दरअसल यहां एक बाइक अनियंत्रित हो गई. बाइक पर बैठे दो युवकों में से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया वहीं, दूसरे घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलते ही बिना समय गवाएं पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में मृतक की पहचान हरजीत उर्फ सोनू निवासी भंगानी के रूप में हुई है. वहीं, सिविल अस्पताल पांवटा साहिब की (Civil Hospital Paonta Sahib) आपात सेवा में तैनात डॉ. हरीश चौहान ने बताया कि एक्सीडेंट केस मे दो युवकों को अस्पताल लाया गया था. जिसमें से एक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया है. दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.