पांवटा साहिब: भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) ने पांवटा साहिब कृषि उपज मंडी के चेयरमैन (paonta sahib APMC Chairman) के माध्यम से उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम (Deputy Commissioner Ram Kumar Gautam) को ज्ञापन भेजा है. किसानों की माग है कि धान की फसल इस बार यही मंडी में खरीदी जाए. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिंदर सिंह नॉटी के पांवटा साहिब के किसान मौजूद रहे.
बता दें कि सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में भारी तादाद में हर वर्ष धान की फसल पैदा की जाती है और हरियाणा की मंडियों में सस्ते दामों पर बेचनी पड़ती है, जिसको लेकर आज भारतीय किसान यूनियन कृषि उपज मंडी के चेयरमैन को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि खेतों में धान की फसल तैयार हो चुकी है. अधिकांश जगह पर धान की कटाई का कार्य अभी चल रहा है. उन्होंने मांग की है कि एफसीआई व अन्य कंपनियों के माध्यम से इस बार धान की फसल पांवटा साहिब कृषि उपज मंडी में खरीदी जाए ताकि यहां के सैकड़ों किसानों को हरियाणा की मंडियों में परेशानियां न झेलनी पड़े.
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष नॉटी ने बताया कि लंबे अंतराल के बाद पावटा कृषि उपज मंडी में गेहूं की खरीदारी के लिए गई थी. इस वर्ष पांवटा साहिब कृषि उपज मंडी (Agricultural produce market committee paonta sahib) में गेहूं की रिकॉर्ड खरीदारी भी हुई थी. ऐसे में अन्नदाताओं को उम्मीद है कि अगर सरकार सहयोग करे तो धान की फसल भी भारी तादाद में खरीदी जा सकती है.
भारतीय किसान यूनियन के दबाव और किसान आंदोलन के कारण ही आज हिमाचल प्रदेश में धान की खरीद होने जा रही है. आने वाले समय में भी मक्की के सरकारी खरीद के लिए भारतीय किसान यूनियन हर रास्ता तथा प्रयास जारी रखेगी. मक्की का आटा राशन के डिपो में दिया जाए ताकि स्थानीय मक्की की हिमाचल में ही खरीद सुनिश्चित हो सके इसके लिए भी मांग प्रदेश सरकार से की गई है.