पांवटा साहिबः विधायक सुखराम चौधरी ने सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखते हुए अपने घर में शुक्रवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल पांवटा साहिब की टीम ने माननीय विधायक सुखराम चौधरी के माध्यम से पीएम केयर एवं एचपी कोविड-19 में कुल ₹253583 का अंशदान दिया. अंशदान में कुल 216 लोग ने दान दिया.
पांवटा युवा मंडल अध्यक्ष पवन चौधरी ने बताया कि 55 लोगों ने ₹65261 का अंशदान पीएम केयर के लिए दिया. जबकि 161 लोगों ने ₹188322 का अंशदान एचपी कोविड-19 फंड में दिया. इस अंशदान को एकत्रित करने के लिए जिन युवा मोर्चा साथियों ने अपना - अपना योगदान दिया है. उन सभी का हम धन्यवाद करते हैं.
कोविड-19: हिमाचल सरकार को पांवटा भाजयुमो टीम ने किया अंशदान - bjp paonta news
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल पांवटा साहिब की टीम ने माननीय विधायक सुखराम चौधरी के माध्यम से पीएम केयर एवं एचपी कोविड-19 में कुल ₹253583 का अंशदान दिया. अंशदान में कुल 216 लोग ने दान दिया.
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल पांवटा साहिब
किसानों के गेहूं यही लोकल मंडी में बेचे जाएंगे. ट्रैक्टर डीजल और पेट्रोल आने के लिए भी छूट दी जा रही है. ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्याएं ना हो