नाहन:त्योहारी सीजन को देखते हुए जिला मुख्यालय नाहन में मेन बाजार के मुख्य द्वारों पर पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर दोपहिया वाहनों की आवाजाही को रोक दिया है. इससे जहां खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है, तो वहीं स्थानीय दुकानदारों ने भी पुलिस के इस फैसले का स्वागत किया है.
दरअसल त्योहारी सीजन को देखते हुए स्थानीय लोगों ने मांग की थी कि बाजार में भीड़ के समय दोपहिया वाहनों की आवाजाही को रोका जाए, ताकि कोई दुर्घटना न हो. इसी मांग पर कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग की ओर से यह फैसला लिया गया है, जिसका स्थानीय दुकानदारों समेत लोगों ने स्वागत किया है.