हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर के कपाट बंद, श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे मां के दर्शन

कोरोना संक्रमण के बीच सरकार के आदेशों पर उत्तर भारत का प्रसिद्ध शक्तिपीठ महामाया बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर के भी कपाट बंद कर दिए गए है. गुरूवार देर रात त्रिलोकपुर मंदिर न्यास की ओर से यहां के मंदिर के सभी मुख्य गेट बंद कर दिए गए है. त्रिलोकपुर मंदिर न्यास के प्रबंधक गोपाल शर्मा ने बताया कि सरकार के आदेशों के मुताबिक आगामी आदेशों तक मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल 1 मई तक मंदिर बंद रखने के आदेश जारी हुए है.

त्रिलोकपुर के कपाट बंद
त्रिलोकपुर के कपाट बंद

By

Published : Apr 23, 2021, 2:04 PM IST

नाहनःप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सरकार के आदेशों पर उत्तर भारत का प्रसिद्ध शक्ति पीठ महामाया बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर के भी कपाट बंद कर दिए गए है. गुरूवार देर रात त्रिलोकपुर मंदिर न्यास की ओर से यहां के मंदिर के सभी मुख्य गेट बंद कर दिए गए हैं.

सरकार के अगले आदेशों तक मंदिर बंद

दरअसल सरकार के आदेशों के बाद जिला के सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है. इसी के तहत त्रिलोकपुर में भी देर रात महामाया बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर के कपाट बंद कर दिए गए. सरकार के अगले आदेशों मंदिर बंद रहेंगे. लिहाजा श्रद्धालु माता बालासुंदरी के दर्शन नहीं कर पाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

मंदिर न्यास ने श्रद्धालुओं से की अपील

त्रिलोकपुर मंदिर न्यास के प्रबंधक गोपाल शर्मा ने बताया कि सरकार के आदेशों के मुताबिक आगामी आदेशों तक मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल 1 मई तक मंदिर बंद रखने के आदेश जारी हुए है. इस दौरान कोई भी श्रद्धालु मंदिर में दर्शन नहीं कर पाएंगे. मंदिर न्यास ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि कोई भी श्रद्धालु मंदिर न आए, क्योंकि किसी को भी मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. ऐसे मे लोग मंदिर न्यास सहित सरकार का सहयोग करें.

जरूरी दिशा निर्देश जारी

बता दें कि सरकार के आदेश के मुताबिक अब मंदिर में सिर्फ पुजारी ही पूजा अर्चना कर पाएंगे. इस बाबत स्थानीय स्तर पर भी प्रशासन ने जरूरी दिशा निर्देश जारी किए है.

ये भी पढ़ेंःआज से श्रद्धालुओं के लिए चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट बंद, सिर्फ पुजारी ही कर सकेंगे पूजा अर्चना

ABOUT THE AUTHOR

...view details