हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब से किल्लोड़ के लिए शुरू हो सरकारी बस सेवा: बाहती विकास युवा मंच

बाहती विकास युवा मंच जिला सिरमौर ने पांवटा साहिब से भंगानी साहिब, किल्लोड़, खोदरी माजरी तक हिमाचल पथ परिवहन निगम कि बस को चलाने हेतू शनिवार एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन को ज्ञापन सौंपा. बाहती विकास युवा मंच ने कहा कि सरकारी संस्थाओं में जैसे स्कूल, कॉलेज, आईआईटी में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सरकारी बस में फ्री बस का लाभ नहीं मिल पा रहा है. परिवहन विभाग के द्वारा प्रतिदिन सफर करने वाले व्यक्तियों को स्मार्ट कार्ड, ग्रीन कार्ड तथा यलो कार्ड की सुविधा भी तभी मिल पाएगी.

Bahti Vikas Yuva Manch
बाहती विकास युवा मंच के सदस्य.

By

Published : Apr 2, 2022, 8:52 PM IST

पांवटा साहिब: बाहती विकास युवा मंच जिला सिरमौर ने पांवटा साहिब से भंगानी साहिब, किल्लोड़, खोदरी माजरी तक हिमाचल पथ परिवहन निगम कि बस को चलाने हेतू शनिवार एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन को ज्ञापन सौंपा.

इस दौरान बाहती विकास युवा मंच जिला सिरमौर ने एसडीएम विवेक महाजन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पांवटा साहिब बस अड्डे से आए दिन सरकारी बसें अलग-अलग स्थानों पर सरकारी बस सेवा के माध्यम से सवारियों को ले जाने और लाने का काम कर रही है, मगर पांवटा साहिब से किल्लोड़ रुट पर कोई भी सरकारी बस सेवा नहीं है. जिसके चलते खोंडोवाला, मानपुर देवड़ा, सिंघपुरा, भंगानी, मेहरुवाला, माजरी और किल्लोड़ सहित एक दर्जन से भी अधिक गांव के लोगों को महंगा व मनमाना किराया देकर निजी बसों में सफर करना पड़ रहा है.

बाहती विकास युवा मंच ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.

बाहती विकास युवा मंच ने कहा कि सरकारी संस्थाओं में जैसे स्कूल, कॉलेज, आईआईटी में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सरकारी बस में फ्री बस का लाभ नहीं मिल पा रहा है. परिवहन विभाग के द्वारा प्रतिदिन सफर करने वाले व्यक्तियों को स्मार्ट कार्ड, ग्रीन कार्ड तथा यलो कार्ड की सुविधा भी तभी मिल पाएगी. जब इस क्षेत्र में कोई सरकारी बस सेवा शुरू होगी, साथ ही उन्होंने कहा कि कैंसर पीड़ित, पैरालाइसिस व टीवी आदि गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति, रक्षाबंधन और करवाचौथ के व्रत के दिन महिलाओं को मिलने वाली निशुल्क सुविधाएं से वंचित है. उन्होंने एसडीएम से मांग की है इस रूट पर बंद सरकारी बस को फिर बहाल किया जाए ताकि बुजुर्ग, महिलाओं, युवा नौजवान छात्र-छात्राओं सहित सभी निगम द्वारा दी जा रही सुविधाओं का फायदा मिल सके.

ये भी पढ़ें-हिमाचल के शक्तिपीठों में साक्षात लक्ष्मी का बसेरा, संकट के समय जख्मों पर मदद का मरहम रखता है मां का दरबार

ABOUT THE AUTHOR

...view details