नाहन:सिरमौर जिले में राजगढ़ के पास स्थित बद्रिका आश्रम चैरिटेबल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाकर मोबाइल प्रदान किए. आश्रम ने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए 24 मोबाइल फोन दान किए जो जरूरतमंद बच्चों को दिए जाएंगे. ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित नहीं हो. बद्रिका आश्रम के प्रशासनिक अधिकारी राजीव मित्तल ने आज डाइट प्रधानाचार्य को यह मोबाइल फोन सौंपे.
दरअसल शिक्षा विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश में डिजिटल साथी फोन हमारे बच्चों का सहारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत अपील की जा रही है कि लोग ऐसे बच्चों की मदद के लिए आगे आकर मोबाइल डोनेट करें, जो खुद मोबाइल नहीं खरीद पा रहे हैं. डाइट के प्रिंसिपल ऋषिपाल शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन शिक्षा के दौरान देखा गया है कि 20 से 30 प्रतिशत ऐसे छात्र हैं, जिनके पास अपने मोबाइल नहीं और उन्हें दूसरों की मदद लेनी पड़ती है.