हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अब नाहन में 24 छात्र कर सकेंगे ऑनलाइन पढ़ाई, इस संस्था ने Donate किए मोबाइल - nahan latest news

सिरमौर जिले के नाहन में अब 24 उन छात्रों के हाथों में मोबाइल होगा, जिन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. बद्रिका आश्रम चैरिटेबल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने डाइट को यह मोबाइल दान दिए हैं.

ऑनलाइन पढ़ाई
ऑनलाइन पढ़ाई

By

Published : Aug 24, 2021, 5:14 PM IST

नाहन:सिरमौर जिले में राजगढ़ के पास स्थित बद्रिका आश्रम चैरिटेबल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाकर मोबाइल प्रदान किए. आश्रम ने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए 24 मोबाइल फोन दान किए जो जरूरतमंद बच्चों को दिए जाएंगे. ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित नहीं हो. बद्रिका आश्रम के प्रशासनिक अधिकारी राजीव मित्तल ने आज डाइट प्रधानाचार्य को यह मोबाइल फोन सौंपे.

दरअसल शिक्षा विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश में डिजिटल साथी फोन हमारे बच्चों का सहारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत अपील की जा रही है कि लोग ऐसे बच्चों की मदद के लिए आगे आकर मोबाइल डोनेट करें, जो खुद मोबाइल नहीं खरीद पा रहे हैं. डाइट के प्रिंसिपल ऋषिपाल शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन शिक्षा के दौरान देखा गया है कि 20 से 30 प्रतिशत ऐसे छात्र हैं, जिनके पास अपने मोबाइल नहीं और उन्हें दूसरों की मदद लेनी पड़ती है.

ऐसे में उन्हें ऑनलाइन शिक्षा का पूरा लाभ नहीं मिल रहा. उन्होंने बताया कि डाइट को बद्रिका आश्रम द्वारा आज 24 मोबाइल फोन डोनेट किए गए और इससे पहले 30 मोबाइल डाइट स्टाफ और बीआरसीसी द्वारा भी डोनेट किए गए हैं. वहीं, सोशल मीडिया के जरिये उन्हें मोबाइल डोनेशन से जुड़ी जानकारी मिली थी, जिसके बाद आश्रम ने मदद करने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि आश्रम द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए स्कॉलरशिप योजना शुरू की गई है, जिसका बीपीएल श्रेणी से जुड़े बच्चे लाभ ले पाएंगे. इस बीच डाइट संस्थान ने जरूरतमंद बच्चों के लिए भेंट की गई इस सहायता के लिए संबंधित आश्रम का आभार भी व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: सेब के बगीचे में नजर आईं प्रीति जिंटा, हिमाचली Apple को बताया दुनिया का सबसे बेहतरीन

ये भी पढ़ें: 'साहसिक खेलों में बाहरी कंपनियों को अनुमति देना गलत, स्थानीय युवा हो जाएंगे बेरोजगार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details