नाहन:प्रदेश सरकार गांव-गांव तक सड़क पहुंचाने के लगातार दावे कर रही है, लेकिन कहीं न कहीं इन दावों की पोल अक्सर खुलती हुई नजर आ जाती है. सिरमौर जिले के दुर्गम इलाकों में आज भी कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां लोगों को सड़क सुविधा न मिलने के चलते खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालात तो कई जगह ऐसे बन जाते हैं कि मरीजों को कंधों पर उठाकर मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचाना पड़ता है.
किलोड-खेरी एससी बस्ती मार्ग बदहाल:इसी तरह का एक मामला जिले की ग्राम पंचायत क्लाथा बढ़ाना से भी (Bad condition of road in Badhana Panchayat) सामने आया है. यहां मुख्य मार्ग किलोड से खेरी एससी बस्ती को जाने वाला मार्ग लंबे समय से खस्ताहाल पड़ा है. तस्वीरों में देख सकते हैं कि मार्ग जगह-जगह से बदहाल पड़ा है. बरसात के मौसम में पंगडंडियों पर ग्रामीणों, विशेषकर बच्चों को पैदल चलने पर मजबूर होना पड़ रहा है. ऐसे में बरसात के मौसम में चोटिल होने का खतरा भी बना रहता है. हालात यह है कि क्षेत्र में यदि कोई बीमार हो जाए तो उसे कंधों पर उठाकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाना पड़ता है.
ग्रामीणों की नहीं हो रही कोई सुनवाई:ग्रामीणों का आरोप है कि किलोड-खेरी एससी बस्ती मार्ग पिछले काफी लंबे अरसे से बदहाल होने के साथ-साथ बंद पड़ा है. पिछले करीब 5 महीनों से समस्या अधिक बढ़ी है. बार-बार गुहार लगाए जाने के बावजूद भी ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ऐसे में ग्रामीणों ने एक बार फिर डीसी सिरमौर को एक शिकायत पत्र सौंप कर सरकार से भी जल्द समस्या के समाधान की गुहार लगाई है.