हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विकास के दावों की खुली पोल, सड़क कम गड्ढे ज्यादा - पीडब्ल्यूडी पांवटा साहिब

उपमंडल पांवटा साहिब में कई गांवों को जोड़ने वाली सड़कों की हालत इन दिनों खस्ता है.सड़क मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे बने हुए हैं, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है.

paonta sahib
पांवटा साहिब

By

Published : Jul 31, 2020, 12:54 PM IST

पांवटा साहिब: उपमंडल से जामिनीवाला, टोका, नगला, गुलाबगढ़, परदुनि जैसे गांव को जोड़ने वाली सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है. आलम ये है कि सड़क पर जहां नजर डालो वहां गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों समेत राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि मार्ग पर सबसे ज्यादा गड्ढे होने की वजह से वाहनों को चलाने में दिक्कत हो रही है और चालकों को हमेशा कोई अनहोनी का खतरा बना रहता है. उन्होंने बताया कि कई बार अपनी समस्या से संबंधित विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

वीडियो रिपोर्ट

पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता एके चौधरी ने बताया कि सहायक अभियंता को मौके पर भेजकर सड़क का जायजा लिया जाएगा और स्थानीय लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा, जिससे बारिश के दिनों में उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें:अब लोगों को नहीं काटने पड़ेंगे परिवहन कार्यालय के चक्कर, शुरू हुई ऑनलाइन सेवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details