पांवटा साहिबः शिलाई में जिला पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा और पांवटा साहिब उप-अधीक्षक सोमदत्त की अगुवाई में स्कूली छात्र-छात्राओं व अन्य लोगों के सहयोग से नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली गई. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पंचायत प्रधानों के साथ बैठक की.
जिला पुलिस अधीक्षक अजय किशन शर्मा ने सभी प्रधानों को अपनी पंचायत को नशे से दूर करने के लिए कहा. हर पंचायत प्रधान महीने में एक बार नशे के प्रति बैठक का आयोजन करे, जिसमें की एक पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहेगा, ताकि हर महीने नशे के खात्मे के लिए रणनीति बनाई जाए.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हिमाचल सरकार की ओर से एंड्रॉयड एप लॉन्च की गई है, जिस पर नशे के काले कारोबार में शामिल लोगों की सूचना पुलिस आसानी से दी जा सकती है. इसमें सूचना बताने वाली जानकारी गुप्त रहती है और उनके नाम पुलिस अधिकारी तक भी नहीं पहुंच पाएंगे.
इस तरह नशा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस को अवगत करवा सकते हैं. वहीं, नशे के खिलाफ श्री गुरु गोविंद सिंह डिग्री कॉलेज परसा में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कॉलेज के छात्र-छात्राओं को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई गई.
ये भी पढ़ें- विवादों में घिरी स्कूल लेक्चरर भर्ती रद्द, कैबिनेट के फैसले के बाद अधिसूचना जारी