नाहन: परिवहन विभाग द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन (शुक्रवार को) जिला मुख्यालय नाहन में जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को उपायुक्त डॉ. आरके परूथी ने ऐतिहासिक चौगान मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
डॉ. आरके परुथी को बुके देते पुलिस कर्मी बता दें कि शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए वापस चौगान मैदान में रैली का समापन हुआ. इस दौरान सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने लोगों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. इसके अलावा उपायुक्त सिरमौर ने भी जिला वासियों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की.
ये भी पढ़ें: लॉटरी निकालने के बहाने पैसा इकट्ठा कर फरार हुआ शातिर, लोगों को लगाया लाखों का चूना
उपायुक्त डॉ. आरके परूथी ने कहा कि 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन शहर में जागरूकता रैली निकाली गई. इससे पहले विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को जागरूक किया गया कि वो यातायात नियमों का पालन करें और शराब का सेवन करके वाहन ना चलाएं. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालना करने से सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकता है, क्योंकि हर एक इंसान की जिंदगी अनमोल है.
बता दें कि11 जनवरी से 17 जनवरी तक जिला भर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसके तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया.