पांवटा साहिब: कोरोना महामारी के कारण देश में लगे लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक का सिलसिला शुरू हो चुका है. ज्यादा तर चीजों में छूट मिलने के बाद अब जन जीवन तेजी से पटरी पर लौट रहा है. इसके बावजूद भी लोग कई तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं. दरअसल, परिवहन सेवाएं पूरी तरह से शुरू नहीं हुई है. जिसका फायदा ऑटो चालक लोगों से मनचाहा किराया वसूल कर उठा रहे हैं.
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में ऑटो चालकों की मनमानी से स्थानीय जनता परेशान है. बस सुविधा कम होने की वजह से लोगों को फैक्ट्री, ऑफिस और अन्य जगहों पर जाने के लिए ई रिक्शा और ऑटो का सहारा लेना पड़ रहा है. ऐसे में ऑटो चालक जिन जगहों का किराया 5 से 10 रुपये की जगह 20 से 30 रुपये वसूल रहे हैं.
ऑटो चालकों की मनमानी से आम जनता परेशान
शहर की महिलाओं का कहना है कि लॉकडाउन ने सारा कारोबार चौपट कर दिया था. ऐसे में अब ऑटो चालकों की मनमानी से आम जनता परेशान हो चुकी है. बाजार आने के लिए उन्हें 25 से 30 रुपये किराया देना पड़ रहा है. महिलाओं ने प्रशासन से मांग की है कि ई-रिक्शा चालक और ऑटो चालकों की मनमानी पर रोक लगाई जाए. ताकि लोगों को कुछ हद तक राहत मिल सके.
जेब खर्च कम करने की कोशिश में शहरवारी