हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पहले लॉकडाउन ने किया बेहाल, अब ऑटो चालकों की मनमानी कर रही हलाकान - Sirmour News

अनलॉक का सिलसिला शुरू होने के बाद जन जीवन तेजी से पटरी पर लौट रहा है. इसके बावजूद भी लोग कई तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं. पांवटा साहिब में बस सुविधा की कमी की वजह से लोग ऑटो का सहारा ले रहे हैं. ऐसे में ऑटो चालक लोगों से मनमानी किराया वसूल रहे हैं.

Auto driver exploited people for lack of public transport in Sirmour
ईटीवी भारत डिजाइन फोटो.

By

Published : Oct 1, 2020, 1:20 PM IST

पांवटा साहिब: कोरोना महामारी के कारण देश में लगे लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक का सिलसिला शुरू हो चुका है. ज्यादा तर चीजों में छूट मिलने के बाद अब जन जीवन तेजी से पटरी पर लौट रहा है. इसके बावजूद भी लोग कई तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं. दरअसल, परिवहन सेवाएं पूरी तरह से शुरू नहीं हुई है. जिसका फायदा ऑटो चालक लोगों से मनचाहा किराया वसूल कर उठा रहे हैं.

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में ऑटो चालकों की मनमानी से स्थानीय जनता परेशान है. बस सुविधा कम होने की वजह से लोगों को फैक्ट्री, ऑफिस और अन्य जगहों पर जाने के लिए ई रिक्शा और ऑटो का सहारा लेना पड़ रहा है. ऐसे में ऑटो चालक जिन जगहों का किराया 5 से 10 रुपये की जगह 20 से 30 रुपये वसूल रहे हैं.

ऑटो चालकों की मनमानी से आम जनता परेशान

शहर की महिलाओं का कहना है कि लॉकडाउन ने सारा कारोबार चौपट कर दिया था. ऐसे में अब ऑटो चालकों की मनमानी से आम जनता परेशान हो चुकी है. बाजार आने के लिए उन्हें 25 से 30 रुपये किराया देना पड़ रहा है. महिलाओं ने प्रशासन से मांग की है कि ई-रिक्शा चालक और ऑटो चालकों की मनमानी पर रोक लगाई जाए. ताकि लोगों को कुछ हद तक राहत मिल सके.

वीडियो रिपोर्ट.

जेब खर्च कम करने की कोशिश में शहरवारी

अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद लोग अब लोग फैक्ट्रियों, ऑफिस और काम से बाहर निकलने लगे हैं. ऐसे में सबसों की सुविधाएं कम हो की वजह से लोगों को ई-रिक्शा और ऑटो का सहारा लेना पड़ रहा है. लेकिन मनमाने किराये वसूले जाने से लोग परेशान हैं. लोग जेब खर्च कम करने के लिए ऑफिस या कम दूरी वाली जगहों पर पैदल ही जा रहे हैं.

नये रिक्शा चालक लोगों से वसूल से ज्यादा किराया

वहीं, जब इस मामले में पांवटा साहिब ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान मेहर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शहर में प्रशासन ने 150 सौ ऑटो और ई-रिक्शा को मंजूरी दी है. लेकिन इस शहर में 200 से ज्यादा ऑटो और ई-रिक्शा चल रहे हैं. ऐसे में नय रिक्शा चालक लोगों से किराया भी ज्यादा वसूल रहे हैं और लोगों के साथ सही व्यवहार भी नही कर रहे हैं.

जल्द की जाएगी कार्रवाई

लोगों की इस परेशानी को लेकर जब आरटीओ सोना चौहान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शहर में तय किराया से ज्यादा किराया वसूली की शिकायत मिली है. जल्द ही शहर में मनमानी कर रहे ऑटो चालकों पर कार्रवाई की जाएगी. बिना परमिट के चल रहे ऑटो के चालान भी काटे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details