हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Mar 25, 2022, 5:54 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 7:37 PM IST

ETV Bharat / city

सिरमौर में 3 टोल यूनिट 21.44 करोड़ से अधिक में नीलाम, 10.90 प्रतिशत राजस्व की बढ़ोतरी

जिला मुख्यालय नाहन में टोल बैरियर की नीलामी प्रक्रिया (Auction process of toll barrier in Nahan) आयोजित की गई. कालाअंब टोल यूनिट के लिए 8 करोड़ 41 लाख 33 हजार 332 रुपए की राशि विभाग ने तय की थी जबकि यह टोल यूनिट 9 करोड़ 31 लाख 80 हजार रुपए में नीलाम हुई. मीनस टोल यूनिट नीलाम नहीं हो सकी, विभाग ने इसके लिए 30 लाख 80 रुपए की नीलामी राशि तय की थी, लेकिन 10 लाख रुपए तक टैंडर भरे गए थे. लिहाजा इस यूनिट के टैंडर लगाकर नीलामी प्रक्रिया दोबारा से आयोजित की जाएगी.

Auction process of toll barrier in Nahan
नाहन में टोल बैरियर की नीलामी

नाहन: राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सिरमौर द्वारा शुक्रवार को जिला मुख्यालय नाहन में टोल बैरियर की नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने की. जबकि संबंधित विभाग के आलाधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे.

बड़ी बात यह रही है कि वर्ष 2022-23 के लिए इस बार विभाग, जिले की 3 टोल यूनिटों से 10.90 प्रतिशत अधिक राजस्व कमाने में कामयाब रहा. जबकि मीनस टोल यूनिट की नीलामी के टैंडर एक बार फिर आयोजित किए जाएंगे. आज नीलाम की गई तीनों टोल यूनिटों पर सबसे अधिक बोली लगाकर रमेश चौहान एंड कंपनी ने अपने नाम किया.

हरियाणा के साथ कालाअंब टोल यूनिट सबसे अधिक राशि में नीलाम-राज्य कर एवं आबकारी विभाग के मुताबिक हरियाणा के साथ लगती कालाअंब टोल यूनिट सबसे अधिक राशि में नीलाम हुई. कालाअंब टोल यूनिट के (Auction of Kala Amb Toll Unit) लिए 8 करोड़ 41 लाख 33 हजार 332 रुपए की राशि विभाग ने तय की थी जबकि यह टोल यूनिट 9 करोड़ 31 लाख 80 हजार रुपए में नीलाम हुई. इस यूनिट से इस बार विभाग को 90 लाख 46 हजार 668 रुपए का मुनाफा हुआ. लिहाजा उक्त यूनिट से विभाग को निर्धारित राशि के मुताबिक 10.75 प्रतिशत अधिक राजस्व बढ़ोतरी दर्ज हुई. कालाअंब टोल यूनिट के अंतर्गत 5 टोल बैरियर आते हैं, जिसमें कालाअंब, सुकेती, रूचिरा पेपर मील के समीप, मीरपुर कोटला व खैरी टोल बैरियर शामिल है.

नाहन में टोल बैरियर की नीलामी
उत्तराखंड के साथ गोविंदघाट टोल यूनिट 7.79 करोड़ में नीलाम-दूसरी टोल यूनिट की नीलामी उत्तराखंड के साथ लगते गोविंदघाट (Govindghat Toll Unit Auction) की हुई. इस टोल यूनिट के लिए राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 7 करोड़ 80 हजार रुपए की राशि निर्धारित की गई थी, जिसमें गोविंदघाट व रामपुरघाट टोल बैरियर आते हैं. नीलामी प्रक्रिया में यह टोल यूनिट 7 करोड़ 79 लाख रुपए में नीलाम हुई. यानी इस यूनिट को विभाग 71 लाख से अधिक राशि में नीलाम करने में कामयाब रहा और जोकि निर्धारित राशि से 10.03 प्रतिशत अधिक है.12.84 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ बहराल यूनिट नीलाम- राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा जिले की तीसरी टोल यूनिट बहराल की नीलामी भी 12.84 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ हुई. बहराल व हरिपुरखोल टोल नाके इस यूनिट में शामिल है. विभाग ने बहराल टोल यूनिट (Bahral Unit Auction) की नीलामी के लिए 3 करोड़ 84 लाख रुपए की राशि तय की थी. जबकि 4 करोड़ 33 लाख 30 हजार रुपए में बहराल यूनिट नीलाम हुई यानी निर्धारित राशि से 49 लाख 30 हजार रुपए अधिक में यह यूनिट बिकी. इस यूनिट में भी 12.84 प्रतिशत के राजस्व की बढ़ोतरी विभाग ने दर्ज की.

क्या कहते हैं डीसी सिरमौर?-डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि आज नीलामी प्रक्रिया में कालाअंब, गोविंदगढ़ व बहराल टोल यूनिटों के लिए विभाग ने कुल 19 करोड़ 33 लाख 33 हजार 332 रुपए की राशि निर्धारित की गई थी, जो कुल 21 करोड़ 44 लाख 10 हजार रुपए में नीलाम हुई, जोकि निर्धारित की गई राशि का 10.90 प्रतिशत अधिक है. उन्होंने बताया कि आज मीनस टोल यूनिट नीलाम नहीं हो सकी, विभाग ने इसके लिए 30 लाख 80 रुपए की नीलामी राशि तय की थी, लेकिन 10 लाख रुपए तक टैंडर भरे गए थे. लिहाजा इस यूनिट के टैंडर लगाकर नीलामी प्रक्रिया दोबारा से आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें :कुल्लू कार्निवल में डीसी ने किया विभागीय प्रदर्शनियों का निरीक्षण, लोगों से की ये अपील

Last Updated : Mar 25, 2022, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details